रांची। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई )के सब जोनल कमांडर अखिलेश गोप को रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अखिलेश की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 3 नवंबर को रांची खूंटी -सीमा पर पीएलएफआई उग्रवादियों ने एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी की बेस कैंप पर हमला किया था। कैंप पर आगजनी करते हुए फायरिंग की गई थी इसमें एक मजदूर घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया था ।लेवी के लिए अखिलेश गोप के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर सर्च अभियान चलाया था ,लेकिन उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। तुपुदाना इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी के गाड़ियों को जलाने और फायरिंग सहित अन्य मामलों में अखिलेश की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। पुलिस अखिलेश के साथ कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने अखिलेश की गिरफ्तार करने के मामले का खुलासा करने की पुलिस को चेतावनी भी एक पत्र के जरिए दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version