रांची। महिला उद्यमिता दिवस पर, अपने अग्रणी कार्यक्रम-अमेजन सहेली के अंतर्गत, अमेज़न इंडिया ने झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन संस्था (JSLPS) के साथ देश भर में महिला उद्यमियों के विकास में तेजी लाने के लिए सहयोग की घोषणा की। इसके जरिए अमेज़न और सरकार लाखों महिला उद्यमियों की सहायता और सशक्तिरण के लिए एक साथ आएगी एवं अमेज़न संस्था समस्त राज्य की महिला एन्टरप्रेन्योर को www.amazon.in के साथ अपने व्यवसाय को ऑनलाइन पंजीकृत करने और व्यापक बाजार आधार तक पहुंचने के लिए सहायता करेगी।
Show
comments