रांची। पंचम झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को सदन ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 4185 करोड़ रुपये से अधिक अनुदान मांग तथा तत्संबंधी विनियोग विधेयक को ध्वनि मत से मंजूरी प्रदान कर दी।

भोजनावकाश के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम और संथालपरगना काश्तकारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में गठित एसआईटी रिपोर्ट पर कार्रवाई जरूर की जायेगी। सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के कामकाज का असर टीबी चैनलों और अखबारों में सिर्फ नजर नहीं आयेगा, बल्कि प्रदेश के लोगों के चेहरों पर दिखेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों का चूल्हा जलता दिखेगा और सरकार व्यक्ति द्वेष भाव से दूर होकर सभी को साथ और विश्वास में लेकर काम करेगी। बाद में सदन ने आजसू के लंबोदर महतो के कटौती प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। तथा अनुपूरक बजट को ध्वनि मत से मंजूरी प्रदान कर दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version