रांची। प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को ईडी दो जिलों के डीटीओ, चार जिलों के डीएमओ और प्रेम प्रकाश से एक साथ पूछताछ कर रही है। सभी को एक दूसरे के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। डीटीओ और डीएमओ अपने साथ फाइल लेकर एयरपोर्ट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे।

मिली जानकारी के अनुसार पलामू और पाकुड़ के डीटीओ से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा ईडी खूंटी के डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास से भी पूछताछ कर रही है। चारों डीएमओ से गुरुवार को भी पूछताछ की गई थी। इसके अलावा सत्ता शीर्ष में बेहद ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश को एक बार फिर शुक्रवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया है। उनसे भी पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। यह छापेमारी मनरेगा घोटाले में हुई ती। जांच के दौरान धीरे-धीरे मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध माइनिंग तक पहुंच चुका है। मामले में लगातार ईडी पूछताछ और छापेमारी कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version