न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन उससे पहले फिर वह मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं। पूर्व कॉलमनिस्ट ई जीन कैरोल के यौन उत्पीड़न मामले में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कैरोल ने न्यूयॉर्क के एक जूरी को बताया कि ट्रंप ने उनके साथ बलात्कार किया और बाद में अपमानजनक टिप्पणियों के साथ उनका मजाक उड़ाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैरोल ने बताया कि ट्रंप ने कथित तौर पर 1996 में न्यूयॉर्क डिपार्टमेंट स्टोर के चेंजिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया और एक किताब में आरोपों के सार्वजनिक होने पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कैरोल ने कहा कि मैं यहां हूं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरे साथ बलात्कार किया और जब मैंने इसके बारे में लिखा, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने झूठ बोला और मेरी प्रतिष्ठा को चकनाचूर कर दिया। मैं यहां अपनी जिंदगी को वापस पाने की कोशिश कर रही हूं।
हालांकि ट्रंप ने आरोपों से इनकार किया है। वहीं जज ने ट्रंप को अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर इस मामले के बारे में पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी दी। सोशल साइट पर ट्रंप ने कैरोल के आरोपों को ‘बनाया हुआ स्कैम’ और ‘विच-हंट’ कहा था। जज ने ट्रंप की पोस्ट को पूरी तरह से अनुचित करार दिया।
79 वर्षीय कैरोल का कहना है कि ट्रंप ने मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू पर लग्जरी बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के चेंजिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया। यह हमला तब हुआ, जब ट्रंप ने मजाक में उनसे महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स गिफ्ट खरीदने के बारे में सलाह मांगी थी। इसके बाद चेंजिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया। यह मामला ट्रंप के एक एडल्ट स्टार को किए गए गुप्त पैसे के भुगतान से संबंधित आपराधिक आरोपों के कुछ ही हफ्तों बाद आया है।