रांची। राज्य में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की शिक्षा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट  (जुपमी ) भवन का निर्माण  ऑनलाइन  उदघाटन करेंगे। यह भवन एचइसी परिसर के स्मार्ट सिटी क्षे़त्र में 7.5 एकड़ भूमि पर 110 करोड़ रुपये की लागत से बना है। कोरोना संक्रमण के दौरान आयी मुसीबतों के बावजूद हैदराबाद की कंपनी केएमवी ने इस भवन का निर्माण कर राज्य सरकार को सौंप दिया। इस कंपनी के निदेशक केएमवी प्रसाद राव ने सोमवार को बताया कि कोरोना संक्रमण और उससे उत्पन्न परिस्थियों से जूझते हुये भवन का काम पूरा कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा प्रसाद ने दिन रात एक कर भवन की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर काम कराया। आज यह भवन बनकर तैयार है। जुडको द्वारा इस भवन के निर्माण का क्रियान्वयन किया गया है।
राव के अनुसार जुपमी भवन वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। इस भवन में 400 विद्यार्थियों के अध्ययन की क्षमता है। इस भवन का बिल्डअप एरिया 6900 वर्गमीटर है। जुपमी के अकादमी भवन में कुल बेंसमेंट एवं भूतल के साथ चार तल है। जुपमी के कुल भूखंड का लगभग 44 प्रतिशत हिस्से में पर्यावरण सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा गया है। जुपमी परिसर में कुल 130 कार एवं 100 मोटरसइकिल पार्किंग की व्यवस्था है। जुपमी भवन का तरणताल (स्वीमिंग पुल) प्रमुख आकर्षण है। कैफेटेरिया का भा प्रावधान है। सभी सुविधाओं से युक्त भव्य एवं अत्याधुनिक सेमिनार कक्ष, प्रस्तुतिकरण कक्ष और पुस्तकालय का भी निर्माण कराया गया है। अकादमी भवन केंद्रीयकृत वातानुकूलित है।
जुमपी भवन कुल अलग अलग प्रिमियम रूम ( भूतल प्लस 9 तल ), पुरूष छात्रावास ( भूतल प्लस 10 तल ), महिला छात्रावास ( भूतल प्लस 9 तल ), स्टाफ क्वार्टर (भूतल प्लस 6 तल) और निदेशक आवास ( भूतल प्लस 1 तल ) भवन बने हुये हैं ।
Show comments
Share.
Exit mobile version