हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ जिला के रजरप्पा अवस्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर के दरबार में कोरोना काल के बाद मंदिर खोलने को लेकर रामगढ़ के युवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में यहां दिए गए एकदिवसीय सांकेतिक धरना के कार्यक्रम के समर्थन में यहां पहुंचे और उन्होंने इस धरने को अपना समर्थन दिया। यहां पहुंचने पर सर्वप्रथम विधायक श्री जायसवाल ने मंदिर के बाहर से मां छिन्नमस्तिका के दरबार में माथा टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात वे धरना स्थल पर पहुंचे तो रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
धरने को उन्होंने अपना समर्थन देते हुए कहा कि झारखंड में वर्तमान गठबंधन की सरकार वोट की तुष्टीकरण की राजनीति के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर से उभरने के बावजूद मंदिरों को बंद रखी है। बिहार में 8 जून से और उत्तर प्रदेश में भी सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। झारखंड के परिदृश्य में या कितना हास्यास्पद लगता है कि यहां मॉल, सिनेमा हॉल और शराब की दुकानें खोली गई है लेकिन हिंदुओं के आस्था के केंद्र के रूप में स्थापित मंदिरों को खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हम सभी कोविड सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक हैं और इसका पालन सभी को करना चाहिए और श्रद्धालुगण करते भी हैं। रजरप्पा से हजारों लोगों का रोजगार भी जुड़ा है। यहां शादी मुंडन होने से व दर्शनार्थियों के आने से पर फुटपाथ दुकानदारों का जीविकोपार्जन संभव हो पाता है।
मंदिर नहीं खुलने की स्थिति में उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आस्था, विश्वास, धर्म व रोजगार के संगम स्थली मां छिन्नमस्तिका मंदिर को जल्द राज्य सरकार खोलने की अनुमति दें इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी मांगों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलूंगा और अगर उसके बाद भी खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है और तुष्टिकरण की राजनीति बरकरार रहती है तो आप के आंदोलन को व्यापक रूप देकर सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं रहूंगा ।
धरने पर राजीव जायसवाल, पंडा छोटु बाबा, रामगढ़ के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्रीतम झा, रवि हाजरा, बबली सिंह, सूरज वर्मा, ललन कश्यप, सुमित सिंह, गणेश साव, सन्नी प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, भाजपा नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, राजू सिंह, कमल साव, आशीष गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, राजकरण पांडेय, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।