खूंटी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी विद्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों में बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। विशेष केंद्रीय सहायता व आकांक्षी जिला योजना मद से कुल 147 विद्यालयों में सोलर आधारित जलापूर्ति व चापानल का अधिष्ठापन का कार्य कराया गया है। विशेष केंद्रीय सहायता योजना से 95 विद्यालयों में चापानल लगाने का कार्य कराया गया है। आकांक्षी जिला योजना मद से 52 विद्यालयों में सोलर आधारित जलापूर्ति का कार्य कराया गया है। ज्ञात हो कि सुदूरवर्ती ग्रामों के विद्यालयों में चापानल की व्यवस्था नहीं होने से बच्चे नदी, तालाब, कुआं, चुआं आदि का पानी पीने के लिए विवश हो जाते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन भी उसी पानी से बनता है, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। विद्यालयों में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना व चापानल का अधिष्ठापन हो जाने से स्कूली बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। साथ ही मध्याह्न भोजन पकाने के लिए भी स्वच्छ पानी मिल पाएगा। इससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Show
comments