खूँटी। जिला मुख्यालय में डी ए वी रोड स्थित लाइट्स इंस्टीट्यूट में संस्थान के विद्यार्थियों ने रविवार को शिक्षक दिवस सह सांकृतिक समारोह का आयोजन किया। समारोह की मुख्य अतिथि बिरसा कॉलेज की प्राचार्या श्रीमति जेरमन कुल्लू कीड़ो ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको नमन करके समारोह को शुभारंभ की। संबोधन में प्राचार्या ने कहा कि शिक्षकों का सही सम्मान और उनके गुणों का लाभ उठाना ही शिक्षक दिवस मनाने की सार्थकता है, आप जितना अच्छा करेंगे उतना ही अच्छा आपका जीवन बनेगा। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों-शिक्षिकाओं के सम्मान में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बनाया। जिसके लिए संस्थान के निदेश श्री टुटी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद प्रमाण पत्र भेंट कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अनीशा बघवार, साक्षी स्वाशी, रितेश, शिवानी और शालवी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक सह शिक्षक प्रकाश टुटी ने किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए जया भारती, सीमा, अजय, दिनेश, शांति, विलन, विक्रम, अमित, भोला सभी ने सांकृतिक कार्यक्रम सह शिक्षक और विद्यार्थी के प्रति सामंजस्यता की सराहना की।

इस समारोह को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक सूरज गुप्ता, अनुराग एवं शिक्षिका आर्था, एलेन और सभी विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा।

Show comments
Share.
Exit mobile version