चौपारण। हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड के बेहरा स्थित लोकनायक जयप्रकाश आई हॉस्पिटल में चिकित्सक की लापरवाही का संगीन मामला उजागर हुआ है। मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। दरअसल लोकनायक जयप्रकाश आई हॉस्पिटल में आंख में मोतियाबिंद की ऑपरेशन कराने आई बिहार की कलसी देवी तथा चतरा जिले के बेढनी देवी अस्पताल पहुंची थी। चिकित्सक ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। जिसके बाद दोनों ने जरूरी जांच कराई। उसके बाद दोनों को भर्ती किया गया। कुछ समय बाद ऑपरेशन हुआ लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज को पता चला कि जिस आंख में उसको परेशानी थी उस आंख को छोड़कर दूसरे आंख का ऑपरेशन कर दिया गया।
मामला फंसता देख अस्पताल प्रबंधक ने दोनों मरीजों की आनन-फानन में छुट्टी भी कर दी। इस बाबत कलमी देवी तथा बेढनी देवी ने बताया कि डॉक्टर साहब को बताया कि मेरा इस आंख में ऑपरेशन करना है उसके बावजूद मेरा दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया गया।
वहीं परिजन ने बताया कि गरीबों और अशिक्षा के कारण स्मार्ट कार्ड के द्वारा हम लोग यहां ऑपरेशन कराने आए थे। गलत ऑपरेशन के बाद भी हम लोग किसी को कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम लोग गरीब लाचार और अनपढ़ हैं। एक तो मोतियाबिंद के कारण एक आंख से दिखाई नहीं देता था, अब गलत ऑपरेशन के कारण दोनों आंख से नहीं दिखाई दे रहा है।
Show
comments