धनबाद। केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह 3 नंबर में रविवार को अचानक हुए भू-धसान में उमेश पासवान ( 18) जिंदा जमीन में समा गया। गनीमत रही कि पास से गुजर रहे एक बच्चे की नजर इसपर पड़ गई और उसे बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल युवक को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना केंदुआडीह यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के बगल की है। बताया जा रहा है कि सुबह उमेश शौच के लिए अपने घर से निकला था। इसी दौरान अचानक उसके पांव के नीचे की जमीन तेज आवाज के साथ फट गई और उमेश उसमे समा गया। जमीन में समाए उमेश के हाथ की उंगली जमीन के ऊपर से दिखाई दे रही थी, जिसे वहां से गुजर रहे एक बच्चे ने देख लाया। इसके बाद बच्चे ने शोर मचा कर लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उमेश को खींच कर जमीन से बाहर निकाला। लोगों ने उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए बीजीएच ले गये।

गोफ में गिरने के कारण उमेश पासवान 90 फीसदी तक जल चुका है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है। इस घटना से स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधक के प्रति काफी नाराजगी दिखाई दे रही है। बता दें कि बीसीसीएल के गोधर प्रबंधक ने इलाके को पूर्व में ही अग्निप्रभावित भू-धसान क्षेत्र घोषित कर दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version