पलामू।

जिले में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में रवीन्द्र पासवान उर्फ डीजीएम और बाबूलाल राम शामिल है।

डीआईजी विपुल शुक्ला ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पलामू एसपी अजय लिंडा को जेजेएमपी के रवीन्द्र पासवान उर्फ डीजीएम व बाबूलाल राम के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद छापेमारी कर मंगलवार को देर रात हैदरनगर थानाक्षेत्र के वंशीधर गाँव से दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक पिस्तौल, संगठन का पर्चा व चोरी का बाइक मिला। पूछताछ में नक्सलियों ने महुडंड के पास भदई जंगल में हथियार छिपा कर रखने की जानकारी दी। हथियारों के बरामदगी के लिए पुलिस व सीआरपीएफ का संयुक्त छापेमारी अभियान चला।

इसमें जंगल से चार राइफल, गोली, छह सेट वर्दी व जेजेएमपी का पर्चा बरामद हुआ। गिरफ्तार रवीन्द्र पर हत्या, लूट के कई मामले दर्ज है।

छापेमारी अभियान में एसपी अरुण कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा रूपेश कुमार, हुसैनाबाद इंस्पेक्टर रासबिहारी लाल, हैदरनगर थाना प्रभारी निर्भय कुमार, उपेंद्र कुमार सहित जवान शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अजय लिंडा, सीआरपीएफ 134 कमांडेंट एडी शर्मा मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version