लातेहार।
पलामू एसीबी की टीम ने बुधवार को सदर प्रखंड के धनकारा पंचायत के हल्का कर्मचारी दयालु करकेटा को चार हजार रुपए घूस के साथ धर दबोचा। एसीबी टीम ने बताया कि दुरुवा निवासी मो. याकूब अंसारी से म्यूटेशन कराने के नाम पर चार हजार रुपये घूस मांग रहा था। याकूब ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी की टीम से की। निगरानी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच के बाद बुधवार को याकूब अंसारी को चार हजार रूपये देकर राजस्व कर्मचारी के पास भेजा। उसमें राजस्व कर्मचारी पंचायत सचिवालय धनकारा में काम कर रहा था। याकूब वही जाकर राजस्व कर्मचारी को पैसे दिए जैसे ही राजस्व कर्मचारी ने पैसे लेकर अपने जेब में रखा निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा । एसीबी की टीम उसे धनकारा पंचायत से गिरफ्तार करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के समीप उनके आवास पर लाया गया। एसीबी की टीम ने उनके आवास को भी खंगाला लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद एसीबी की टीम हल्का कर्मचारी को अपने साथ ले गयी। मालूम हो कि एक दिन पहले सोमवार को पलामू एसीबी की टीम ने मनिका थाना से एएसआई रवीन्द्र महली को 8 हजार रूपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया था, लेकिन महली छत से कूदकर भागने में सफल रहा। एसीबी द्वारा जिले में यह दूसरे कार्रवाई होने के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप देखा जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version