नई दिल्ली । भारतीय को दुनिया की एक दिग्गज कंपनी ट्विटर का सीईओ बनाया गया है. आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल की आखिर ऐसी कौन सी अन्य खूबियां हैं जिनकी वजह से उन्हें यह कमान दी गई है.

गौरतलब है कि सोमवार को ही यह खबर आई कि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही यह बताया गया कि पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है.

ट्विटर के  CEO पद से इस्तीफा देने के बाद Jack Dorsey ने इसकी घोषणा कर दी. पराग अग्रवाल अभी कंपनी में बतौर CTO (chief technology officer) काम कर रहे थे.

ट्विटर के होने वाले इंडीपेन्डेंट बोर्ड चेयरमैन Bret Taylor ने कहा कि, ‘पराग ट्विटर को समझते हैं और कंपनी की विशिष्ट संभावनाओं की कद्र करते हैं. हमारी सबसे अहम प्राथमिकताओं को निभाने में उनकी भूमिका अहम रही है और मैं यह जानता हूं कि वह क्रियान्यवन को मजबूत करने और नतीजे देने में कमाल करेंगे. बोर्ड को पराग में काफी भरोसा है.’

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में महारत

पराग मार्च 2018 में कंपनी के CTO बने. ये माना जाता है कि उनकी इंजीनियर एक्सपर्टीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऐड नेटवर्क में है. ये दोनों की कंपनी के लिए काफी जरूरी है.उन्होंने शुरुआती दौर में ट्विटर के ट्वीट की प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए आर्टफिशियल इंटेलीजेंस पर काम काम किया था. ट्विटर के रेवेन्यू और कंज्यूमर प्लेटफॉर्म पर उनके इंजीनियरिंग वर्क की वजह से कंपनी को साल 2016-17 में अपने ऑडिएंस ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिली थी.

कंपनी की हालिया सफलता में योगदान करने वाले सभी महत्वपूर्ण निर्णयों के पीछे कहीं न कहीं पराग जरूर रहे हैं. उनके काम को Jack Dorsey भी काफी पसंद करते हैं. इस चीज ने भी उन्हें कंपनी के टॉप पोस्ट पर पहुंचने में मदद की.

पराग ने साल 2011 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर जॉइन किया था. बाद में वे कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन गए. इस दौरान उन्होंने ट्विटर में समूचे कंज्यूमर, रेवेन्यू और साइंस टीमों में मशीन लर्निंग (ML)और आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग (AI) के तकनीकी रणनीति और निगरानी पहलू को संभाला. वह ट्विटर को एक खुला और विकेंद्रित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के प्रोजेक्ट ब्लूस्काई विजन के भी इंचार्ज थे.

पराग अग्रवाल ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT Bombay से की. इसके बाद उन्होंने डॉक्टरेट Stanford University से किया. उनकी स्कूलिंग Atomic Energy Central School से हुई है. उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल Vineeta Agrawal एक वेंचर कैपिटलिस्ट और फिजिशियन हैं. उनका एक तीन साल का बेटा है.

पराग ने साल 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया था. इससे पहले वो Microsoft, AT&T और Yahoo के साथ काम कर रहे थे. इन तीनों ही कंपनी में उनका काम रिसर्च-ओरिएंटेड था. उन्होंने ट्विटर में ऐड रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करने से शुरुआत की थी. लेकिन, बाद में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version