अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पत्‍नी रिवाबा जडेजा और पारिवारिक मित्रों के साथ एक कार में जाते समय पुलिस ने उन्‍हें रोक लिया था। जाडेजा कार चला रहे थे, उनके मुंह पर मास्‍क था, लेकिन पत्‍नी रिवाबा ने मास्क नहीं पहन रखा था। इसी बात को लेकर उनकी महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ जोरदार बहस हो गई। इसी दौरान रिवाबा का ब्‍लड प्रेशर बढ गया, उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा।क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पत्‍नी रिवाबा व तीन अन्‍य मित्रों के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। राजकोट के किशनपरा चौक पर महिला पुलिसकर्मी सोनल गणेश्‍वरी ने उन्हें रोक कर मास्‍क नहीं पहनने के लिए जुर्माना भरने को कहा तो रिवाबा भडक गईं और महिला पुलिसकर्मी से जोरदार बहस करने लगीं। इसी बहस के दौरान उनका रक्‍तचाप(ब्लड प्रेशर) बढ़ गया और वे बेहोश हो गईं। उपचार के लिए उन्‍हें नजदीक के अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ।

रिवाबा जडेजा ने बताया कि अब वे बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ हैं। पुलिस उपनिरीक्षक ए जे लाठिया ने बताया कि बहस के दौरान रिवाबा का ब्‍लड प्रेशर बढ गया था, इसलिए उन्‍हें तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया, अब वे स्‍वस्‍थ हैं। पुलिस ने इस दौरान उनसे जुर्माना नहीं वसूला है, लेकिन शेष कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।

गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने मंगलवार से राज्‍य में सार्वजनिक स्थलों पर मास्‍क नहीं पहनने वालों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की थी। पहले ही दिन पुलिस पूरी मुस्‍तैदी के साथ मास्‍क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने लगी है। गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने खुद कोरोना महामारी के दौरान मास्‍क नहीं पहनने वालों पर कम से कम एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का सुझाव देने के साथ ऐसे लोगों को परिवार व समाज के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरनाक तक बताया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा खुद कई बार विवादों में आ चुके हैं, सासण गीर जंगल में एशियाई शेरों के करीब जाकर सेल्‍फी लेने का मामला हो या उनके विवाह समारोह के दौरान हवाई फायरिंग होने का मामला। जडेजा राजकोट में खोले गये अपने एक रेस्‍टोरेंट को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। इसके अलावा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा का समर्थक होने की बात भी वे कभी नहीं छिपाते, भले उनके खिलाफ उनकी बहन ही क्‍यों ना खडी हो वे अपना राजनीतिक पक्ष जरुर खुलकर रखते रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version