कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के कारण कैनबेरा और ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी (एसीटी) में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। उच्च तापमान और तेज हवाओं के चलते आग के काबू से बाहर होने का खतरा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेरेटरी के मुख्यमंत्री एंड्रियू बैर ने बताया कि बढ़ती गर्मी, हवा और खुष्क मौसम कैनबेरा के दक्षिण में उपनगरों को खतरे में डाल सकता है।

एसीटी में साल 2003 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब टेरेटरी के कुल इलाके का एक तिहाई हिस्सा जल गया था। इसमें चार लोगों की जान चली गई थी और 470 घर नष्ट हो गए थे।

वर्तमान में लगी आग कुल इलाके में से 185,500 हेक्टेयर में फैल गई है। यह आपातकाल 72 घंटों तक के लिए जारी रहेगा। इस दौरान प्रशासन जगहों को खाली कराने, सड़कें बंद करने और निजी संपत्तियों की देखभाल करने में समर्थ हो पाएगा।

देश में लगभग 100 जगहों पर आग फैल रही है। न्यू साउथ वेल्स के पास 58 जगहों पर, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र विक्टोरिया में 20 और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में 20 स्थानों पर लगी है।

इस सप्ताह के अंत तक न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है।

इससे पहले सितम्बर में भी भयावह आग लगी थी जिसमें 33 लोगों की जान चली गई थी। 11.7 मिलियन हेक्टेयर में आग लगी थी। जिसमें 2500 घर नष्ट हो गए थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version