इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान आधारित सिख आतंकी समूहों को ड्रग तस्करी के गैरकानूनी धंधे में धकेल रहा है। यही नशा भारतीय पंजाब के साथ-साथ देश के लाखों युवाओं की जिंदगियां बर्बाद कर रहा है। यह जानकारी खुफिया सूत्रों से मिली है।
पाकिस्तान आधारित सिख आतंकी समूह के चीफ हथियारों और ड्रग्स की तस्करी उन समूहों को करते है जो आईएसआई विचारधारा का समर्थन करते हैं। साथ ही इनका यह प्रयास रहता है कि ड्रग्स की तस्करी ज्यादा से ज्यादा भारत में कर सकें।
उल्लेखनीय है कि जून 2019 में नार्कोटिक्स की एक बड़ी कार्रवाई में इंडियन कस्टम विभाग ने 532 किलो हेरोइन जब्त की थी जिसकी कीमत 2700 करोड़ रुपये है। जो पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाई गई थी। यह अटारी बॉर्डर से ट्रक के जरिए लाई गई थी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने ड्रग्स की इस बरामदगी को नार्को टेरेरिज्म का मामला बताया था।