अमेरिका। अमेरिका में एक शख्स को फेसबुक पर ऑनलाइन मोटर पार्ट्स बेचना भारी पड़ गया और उसे जेल की हवा खानी पड़ी. दरअसल जेम्स कर्ट्ज नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर कैटेलिटिक कन्वर्टर (कार का उपकरण) की एक तस्वीर साझा की जिसे वह बेच रहा था.

हालांकि, इस दौरान जेम्स ने जो तस्वीर शेयर की उसमें पीछे टेबल पर ड्रग्स नजर आ रहा था जिसे हटना शायद वो भूल गए थे.

बस फिर क्या था जैसे ही फेसबुक पर ये तस्वीर उन्होंने शेयर की, कुछ देर बाद ही यूजर्स ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने वारंट हासिल किया और जेम्स के घर की तलाशी लेने पहुंच गए.

पुलिस को उसके घर से कथित तौर पर 48 ग्राम ड्रग्स और एक हथकड़ी मिली, जिसके लिए उसके पास कोई कानूनी दस्तावेज नहीं था. इसके बाद जेम्स को हिरासत में लिया गया और उस पर नशीला पदार्थ रखने का आरोप लगाया गया.

घरेलू हमले, एक बच्चे को खतरे में डालने के आरोप में अधिकारियों द्वारा जेम्स को पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है. उन्हें ड्रग्स रखने और गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए पहले भी दोषी ठहराया जा चुका है.

ड्रग्स नियंत्रक अधिकारी ने फॉक्स न्यूज को बताया, “जाहिर तौर पर वह नशे के प्रभाव में रहा होगा, क्योंकि उसने जो तस्वीर पोस्ट की थी, उसके बैकग्राउंड में उसने कॉफी टेबल पर ड्रग्स और सिरिंज को छोड़ दिया था.”

इस मामले के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ध्यान दें, यदि आप सोशल मीडिया पर आइटम बेच रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपकी अन्य चीजें बैकग्राउंड में नहीं दिखनी चाहिए.”

कुछ ही महीनों पहले फ़्लोरिडा में दो लोगों को फेसबुक पर अपने अपराधों के बारे में बात करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Show comments
Share.
Exit mobile version