नीरज टोप्पो, स्वदेश टुडे

श्रीलंका में इन दिनों के वर्तमान समय में बहुत ज्यादा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच श्रीलंका के सरकारी पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एलान किया है कि शुक्रवार से पूरे देश में गाड़ियों में डीजल-पेट्रोल, फ़्यूल के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
ये फ़ैसला ऐसे समय में किया गया है जब श्रीलंका बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहा है और देशभर में पूरे ज़ोर शोर से प्रदर्शन चल रहे हैं।
सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने एक बयान में बताया है कि अब से मोटरसाइकिल और दूसरी दो पहिया गाड़ियां एक बार फ़्यूल स्टेशन में जाकर एक बार में 1,000 रुपये की क़ीमत का ही फ़्यूल भरा सकती हैं।
इसी तरह तीन पहिया गाड़ियां 1500 रुपये तक का और जीप-वैन में 5,000 रुपये तक का ही फ़्यूल भराया जा सकता है।
बस, लॉरी और दूसरी कॉमर्शियल गाड़ियों को इस सिस्टम से अलग रखा गया है।
फ़्यूल स्टेशनों पर लंबी-लंबी लाइनों की वजह से लोगों में गुस्सा है।साथ ही साथ बहुत सारे घरों को 12 घंटे तक के पावरकट का भी सामना करना पड़ा रहा है। श्रीलंका की करेंसी में गिरावट की वजह से देशभर में कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोगों को बहुत जूझना पड़ रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version