नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से ग्लोबल वॉर्मिंग से जुड़े कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. कनाडा में भीषण गर्मी, चीन में 1000 सालों की सबसे ज्यादा बारिश, जर्मनी में सैंकड़ों साल भयावह बाढ़ जैसे मामले बीते कुछ महीनों में देखने को मिले है. अब ऑस्ट्रेलिया में अत्यधिक तेज हवा ने दुनिया के सबसे लंबे इंफीनिटी पूल के पानी को ही उड़ा दिया.

इस फुटेज को ऑस्ट्रेलिया के रैपर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया था जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल होने लगी थी. वीडियो में मेलबर्न शहर में ऑस्ट्रेलिया 108 नाम की बिल्डिंग में 70वें फ्लोर पर मौजूद इस पूल को दिखाया गया है जिसका पानी हवा के चलते काफी मूवमेंट कर रहा था.   

10 न्यूज फर्स्ट मेलबर्न के मुताबिक, ये घटना जिस दिन रिकॉर्ड की गई थी, उस दिन मेलबर्न के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को रिकॉर्ड किया गया था. 318 मीटर यानि 1043 फीट की ऊंचाई पर स्थित ऑस्ट्रेलिया 108 बिल्डिंग को जब बनाया गया था तब दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे ऊंची बिल्डिंग थी.

 

ऑस्ट्रेलिया 108 बिल्डिंग बनाने वाले कॉन्ट्रेक्टर ने जब इस इंफीनिटी पूल की फुटेज को देखा तो उन्होंने कहा कि ये मूवमेंट सामान्य है. मल्टीप्लेक्स के प्रवक्ता ने वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग मूवमेंट को लेकर चिंतित हो रहे हैं. इसके अलावा वे तेज हवाओं के चलते आवाज को लेकर भी चिंता जता चुके हैं.

 

उन्होंने कहा कि लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि बिल्डिंग्स के स्ट्रक्चर में कोई समस्या नहीं है. बिल्डिंग्स को बेहद तेज हवाओं के दौरान हल्के मूवमेंट के लिए बनाया गया है और ये बिल्डिंग तेज हवाओं में ठीक उसी प्रकार से बिहेव कर रही है जैसा इसका कंस्ट्रक्शन किया गया है. इस बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोगों ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है.

रेडिट वेबसाइट पर यहां रह चुके कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने साल 2019 में इस बिल्डिंग में रहना शुरु किया था और इस बिल्डिंग में जब भी तेज हवाएं चलती थीं तो क्रैक की आवाज सुनाई देती थी. एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि इस बिल्डिंग से ऐसी आवाजें सुनकर मुझे एहसास होता था कि मैं ऐसे नहीं जी सकता हूं।

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं बिल्कुल सुरक्षित महसूस नहीं करता था और जब-जब मुझे ऐसी आवाजें आती थीं तो मेरी नींद खराब हो जाती थी. वही इस मामले में  इंजीनियरिंग फर्म के रोवन विलियम्स के मुताबिक, 1000 फीट की बिल्डिंग में तेज हवा चलने पर कुछ इंच का मूवमेंट स्वाभाविक है.

Show comments
Share.
Exit mobile version