यूपी। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बर्थडे पार्टी में चाकू की जगह पिस्टल से चार-चार केक काटने और खुलेआम पिस्टल हवा में लहरा कर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बुलंदशहर पुलिस ने आनन फानन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जांच में अलग ही मामला सामने आया. इसके बाद आरोपियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

दरअसल, मामला बुलंदशहर के सलेमपुर थाना के गांव खैरपुर का है. यहां 2 अगस्त को युवक ने अपने दर्जनों दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस बर्थडे का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें युवक पिस्टल से चार चार केक काटता हुआ नजर आया था. इतना ही नहीं युवक पार्टी में पिस्टल लहरा कर डांस भी करते नजर आए थे.

वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस एक्शन में आ गई. इसके बाद वीडियो में पिस्टल के साथ दिखने वाले युवक रविंद्र की पहचान की गई. रविंद्र की बर्थडे पार्टी का ही वीडियो था. पुलिस ने जब रविंद्र को गिरफ्तार किया तो माजरा ही अलग निकला. दरअसल, युवक ने जिस पिस्टल से केक काटा था, वह गन लाइटर था. इसे ऑनलाइन खरीदा गया था.

युवकों ने गन लाइटर का बिल पुलिस को दिया और पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया.

Show comments
Share.
Exit mobile version