नई दिल्ली। अब बिना फोन छुए भी वॉट्सऐप मेसेज भेजे जा सकते हैं। इसी तरह अगर वॉट्सऐप कॉल (ऑडियो/विडियो) बिना स्मार्टफोन पर सोशल मेसेजिंग ऐप ओपन किए करना चाहते हैं तो आसान ऑप्शन मिल रहा है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल असिस्टेंट और आईफोन पर ऐपल के सीरी असिस्टेंट की मदद से ऐसा किया जा सकता है।
अगर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें गूगल असिस्टेंट को ‘Ok Google’ कहकर ऑन किया जा सकता है। इसी तरह ऐपल पर अगर आपको आईफोन iOS 10.3 या इसके बाद के ओएस पर है तो ‘Hey Siri’ बोलकर आप वॉइस कमांड्स दे सकते हैं। ऐपल पर आपको सीरी असिस्टेंट वॉट्सऐप में इंटीग्रेट करना होगा। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐसा इंटीग्रेशन अलग से करने की जरूरत नहीं है।
आईफोन पर
– अपने iPhone की सेटिंग्स ओपन करें।
– इसके बाद सीरी ऐंड सर्च सेक्शन में जाएं।
– अब आपको ‘Listen for Hey Siri’ ऑप्शन टर्न ऑन करना होगा।
– इसकी जगह आप होम पर प्रेस करके भी सीरी को इनेबल कर सकते हैं।
– Apple iPhone X या इसके बाद के किसी डिवाइस में साइड बटन को प्रेस करके Siri को इनेबल किया जा सकता है।
– इसका बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके वॉट्सऐप पर टैप करना है।
– अब ‘Use with ask siri’ को टर्न ऑन कर दें।
– अब आप आसानी से बोलकर न सिर्फ वॉट्सऐप मेसेज भेज सकेंगे बल्कि विडियो या ऑडियो कॉल भी कर सकेंगे।
– आपको Send Whatsapp Message या Make Whatsapp Call जैसे कमांड्स देने होंगे।
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर
– आपके स्मार्टफोन में Ok Google बोलने पर गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाना चाहिए, ऐसा नहीं होता तो गूगल सेटिंग्स में जाकर इसे इनेबल कर लें।
– गूगल असिस्टेंट ओपन होने के बाद आपको वॉइस कमांड्स देने होंगे।
– Send Whatsapp Message to XYZ कमांड देने के बाद असिस्टेंट मेसेज पूछेगा।
– आपके बोलते ही मेसेज टाइप हो जाएगा और XYZ कॉन्टैक्ट को भेज दिया जाएगा।
– इसी तरह आप Call XYZ on Whatsapp कमांड देकर किसी को वॉट्सऐप पर कॉल कर सकते हैं।
– XYZ की जगह आपको कॉन्टैक्ट का नाम बोलना होगा और आप ऐसा ही कमांड देकर विडियो कॉल भी कर सकेंगे।