रांची। झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये वैट बढ़ा दिया है. अब तेल कंपनियां 2.50 रुपये ज्यादा सरकार के खजाने में डालेंगी. जिसे वे आम जनता से वसूल करेंगी. सरकार के कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने अधिसूचना जारी करते हुए हाई स्पीड डीजल और लाइट डीजल पर 22 फीसदी वैट तय कर दिया है. पहले वैट में दी गयी थी ढाई रुपये की छूट। विभाग की ओर से कहा गया है कि डीजल में 22 फीसदी या 8.37 पैसा जो भी ज्यादा हो कंपनी से वसूल किया जायेगा. वहीं पेट्रोल की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि कंपनी से 22 फीसदी या 15 रुपये प्रति लीटर जो भी ज्यादा होगा, वसूला जायेगा. इससे पहले सरकार की तरफ से तेल कंपनियों को वैट में 2.50 रुपये की छूट दी गयी थी जिसे वापस ले लिया गया है. रांची में 11 मई को डीजल की कीमत 63.70 रुपये और पेट्रोल की कीमत 68.84 रुपये है.
वहीं शराब भी मंहगा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड में एमआरपी पर विभाग 45 फीसदी टैक्स वसूलेगा. यानी जो शराब की एमआरपी 100 रुपये है, वो शराब अब 145 रुपये में बिकेगी. यह राशि स्वास्थ्य विभाग को दे दी जायेगी. इससे सरकार कोरोना संकट से उबरने में खर्च करेगी. यहां जानना जरूरी है कि उत्पाद विभाग की तरफ से पहले से 50 फीसदी टैक्स सरकार वसूल रही है. इसमें वैट, लाइसेंस फी, एक्साइज ड्यूटी, रिटेल मार्जिन और होलसेल मार्जिन जैसे टैक्स जुड़े हुए है. इन सबके के अलावा अब सरकार 45 फीसदी ज्यादा टैक्स वसूलने की तैयारी में है.