नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज के अंतर्गत कई वित्तीय सुधार सहित अनेकों पैकेज की घोषणा के लिए वित्त मंत्री श्रीमती एन सीतारमण और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है। श्री मुंडा ने आज पैकेज की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि
एमएसएमई को नये रूप में परिभाषित करने, 50 हजार करोड़ का फंड ऑफ फंड का निर्माण करना,अधीनस्थ ऋण प्रदान करना,अनेकों वित्तीय सुधार करना, आपातकालीन ऋण प्रावधान करना, अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अचल संपत्ति की सहायता करना, सभी के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और निवेश का पुनरुद्धार होगा।