बैंकॉक। कोरोना संकट के बीच थाईलैंड में फिल्म इंडस्ट्री का कामकाज शुरू हो गया है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं, जिनका पालन करना सभी प्रोडक्शन हाउस और कलाकारों के लिए अनिवार्य है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि लव, फाइट या ऐसे दृश्य शूट नहीं किये जाएं, जिनके लिए एक-दूसरे के करीब आना होता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना की रफ्तार में आई कमी के मद्देनजर थाईलैंड सरकार ने लॉकडाउन जैसे कड़े उपायों में ढील देना शुरू कर दिया है. प्रोडक्शन कंपनियों से कहा गया है कि वे कामकाज शुरू कर सकती हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. संस्कृति के उप-स्थायी सचिव, Yupha Thawiwattanakit Bowon द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि फिल्म निर्माताओं को हवादार स्थानों पर काम करना चाहिए. एक बार में 50 से अधिक क्रू सदस्य मौजूद नहीं रहने चाहिए. ऐसे दृश्यों को फिल्माने के लिए स्पेशल इफ़ेक्ट या कैमरा एंगल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें आमतौर पर इंटिमेसी या एक-दूसरे के करीब आने की जरूरत होती है. साथ ही कैमरे के पीछे रहने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है.