हजारीबाग। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जोनल प्रवक्ता डॉ जमाल अहमद ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस हार की पूरी जिम्मेदारी हैदराबादी पार्टी के नेता असदुद्दीनओवैसी को बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इनकी पार्टी की कोई पहचान नहीं थी, इन्होंने ना तो कभी झारखंड को देखा था, ना जाना था। अपने भड़काऊ भाषण से जनता को गुमराह करके इन्होंने झारखंड में 16 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसका सिर्फ मकसद महागठबंधन को हराना और भाजपा को जिताना था।
सांप्रदायिक आधार पर अवाम को बांटने में ये और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। लेकिन झारखंड प्रदेश की जनता ने इनकी मंसूबों को पूरा होने नहीं दिया। फिर भी, उन्होंने 16 सीटों चुनाव लड़ा जिसमें सीधा सीधा 9 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की हार हुई और भाजपा की जीत । अगर आज 9 विधानसभा में हमारी गठबंधन की जीत हुई होती, तो शहजादा अनवर की हार नहीं जीत होती। इन्होंने झारखंड के साथ देश की जनता से अपना रहबल और रहजन में फर्क करने की समझदारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हमें पहचाना होगा कि कौन पार्टी भाजपा के साथ है और कौन अलग ताकि देश को कम से कम नुकसान हो।