इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक ने प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और मलीहा लोदी पर जमकर प्रहार किया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल जियो न्यूज पर पूर्व राजनयिक जफर हिलाली ने कहा कि कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने ले जाना विफल प्रयास है और यह पाकिस्तान के लिए आपदा से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन दोनों का पक्ष बेनकाब हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से चार और दस अस्थायी सदस्यों में से नौ भारत के पक्ष में हैं। दरअसल, पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक के इस कबूलनामे ने इमरान खान सरकार की पोल खोलकर रख दी है।
विदित हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी सारी कोशिशें विफल हो रही हैं।