पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी हो सकते है। सूत्रों के अुनसार 2-3 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि नवंबर अंत तक बिहार में चुनाव पूरे हो जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग के बीच मंत्रणा चल रही है कि बिहार में वोटिंग दो-तीन चरणों में संपन्न कराए जाएं। ऐसे में अगर दो-तीन चरणों में चुनाव होते हैं तो इसकी घोषणा में विलंब हो सकता है। 2015 के विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हुई थी। उस दौरान बिहार में 6 चरणों में चुनाव हुए थे।
सूत्रों का कहना है कि चुनााव आयोग 20 सितंबर या इसी के आसपास की तारीख पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। कोरोना काल में वोटिंग प्रक्रिया कैसे निपटाई जाए इसकी एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जा सकती है। वह गाइडलाइंस शुक्रवार शाम तक जारी हो सकता है। गाइडलाइंस को लेकर चुनाव आयोग लंबी बातचीत कर चुका है।
दिल्ली में आज चुनाव आयोग की बैठक
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर में बैठक शुरू होगी। इसमें विस्तृत गाइडलाइंस पर मुहर लग सकती है। दिशा निर्देश में प्रचार के तरीके, बुजुर्गों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया आदि सभी बातों की विस्तृत जानकारी होगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि सोमवार को बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चुनाव आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर सकता है।