रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चुटूपालु घाटी में छड़ लगा एक ट्रेलर पलट गया। गुरुवार की शाम इस हादसे में ट्रेलर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाने के प्रभारी प्रफुल्ल महतो घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल ट्रेलर चालक और खलासी को एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भेजा। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त टेलर को क्रेन की सहायता से सड़क के किनारे किया। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने ट्रेलर ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया है। उसकी पहचान बिहार राज्य के छपरा जिला निवासी राकेश सिंह के रूप में हुई है। इसके साथ ही खलासी विनय राय की हालत गंभीर बनी हुई है। विनय भी छपरा का ही रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर को दो क्रेन की सहायता से सड़क के किनारे किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद एक लेन पर आवागमन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि ट्रेलर का ब्रेक घाटी में अचानक फेल हो गया था। गड़के मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण ट्रेलर पर नहीं रहा। इसके बाद डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर पलट गया।
चुटूपालु घाटी में पलटा छड़ लदा ट्रेलर, ड्राइवर की मौत, खलासी की हालत गंभीर
No Comments2 Mins Read
Previous Articleआईपीएल मैच का ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
Next Article बिहार में बना पांचवां गठबंधन