IBPS क्लर्क भर्ती के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
IBPS क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है.
आदेवन शुल्क के रूप में Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये देने होंगे.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 23 अक्टूबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि- 06 नवंबर 2020
कैसे होगा चयन?
IBPS क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 2 स्तरीय परीक्षा प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा. जिसमें प्रीलिम्स और मुख्य ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी.