बचरा सायडिंग मे हुए हमले मे शामिल था उग्रवादी
पिपरवार। पिपरवार क्षेत्र मे हाल के दिनो मे पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा लगातार क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरो एवं व्यवसायियों से लेवी की मांग की जा रही थी।लेवी नही देने पर पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी रंजन गोप ने एरिया कमांडर कृष्णा यादव के साथ मिलकर 15 अक्टुबर की रात्री मे बचरा सायडिंग मे हमला कर एक लोडर एवं दो हाईवा को आग के हवाले कर दिया था।इस संबंध मे पिपरवार थाना मे कांड संख्या 40/2020 के अन्तर्गत भा०द०वि० की धारा 147,148,149,341,342,435, एवं सीएल एक्ट की धारा 17(I)(II) के तहत पुलिस लगातार उग्रवादियों की धर पकड़ का प्रयास कर रही थी।शुक्रवार को चतरा पुलिस के संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर 19 वर्षीय रंजन गोप ,पिता पुरुषोतम गोप निवासी हुहुरी,चिलदाग,थाना रातु जिला राँची को बचरा टाँड से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार उग्रवादी द्वारा पुछताछ मे अपनी संलिप्तता स्वीकार कर अन्य महत्वपुर्ण जानकारी भी दी गई है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने गयी टीमे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के साथ प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रोहित यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे।