क्या आपको भी बैंक नोट या सिक्कों का संग्रह करना पसंद है, तो अब आप अपने इस शौक से मोटी कमाई भी कर सकते हैं। अगर आपके पास बैंक नोट का कलेक्शन हैं और उसमें 786 नंबर की सीरीज वाली नोट है, तो फिर आपको देर करने की जरूरत नहीं है। आप झट से ई-बे की वेबसाइट पर जाएं और वहां अपने नोट को नीलामी के लिए रख सकते हैं।
इंडियन करेंसी के अनोखे नोटों की बोली ई-बे पर लगती है। ई-बे हमेशा नोटों की बोली लगाता रहता है। इस बोली में कोई भी आम आदमी भाग ले सकता है। जिनके पास भी 786 डिजिट वाल नोट है उसमें नोट की एक बोली में 3 लाख रुपए तक मिल सकते हैं। ये 786 वहीं नंबर जिसे अमिताभ बच्चन भी लकी मानते हैं। अमिताभ बच्चन फिल्म कुली में 786 नंबर का बिल्ला लगाते हैं और ये उनका लकी नंबर साबित होता है।
अगर आपके पास कोई भी नोट हो और उसमें अंकों की सीरीज यानी जो नंबर नोट के नीचे और ऊपर लिखे होतें हैं, अगर वो एक समान हैं तो भी आपकी शानदार कमाई हो सकती है। हाल ही में एक दस रुपए का नोट जिसमें अंकों की सीरीज समान थी। वह नोट 3300 रुपए में नीलाम हुआ।
इसी तरह 1951 में छपा 10 रुपए का एक पुराना नोट सफेद और हल्के नीले रंग में है। अगर आपके पास यह नोट है तो इसकी कीमत 1 लाख रुपए तक मिल जाएगी। बहुत ज्यादा पुराना होने के कारण ये नोट काफी अनोखा माना जाता है। ऐसे ही अगर आपके पास एक रुपए का नोट हो, जिसे 1917 में छापा गया था। इस नोट की कीमत इस समय 10,250 रुपए है। यानी अगर आपके पास ऐसा नोट है तो उसकी बोली लगने पर आपको 10,250 रुपए मिल जाएंगे।
अगर आपके पास कोई नोटों की गड्डी है, जिसमें नोटों में लिखी सीरीज एक जैसी हो। जैसे मान लीजिए कोई 10 रुपए के नोट की गड़्डी है, उसकी सीरीज 999999 एक नोट की है। दूसरे नोट की सीरीज 888888, तीसरे नोट की सीरीज 777777, चौथे नोट की सीरीज 666666 है। इस तरह से आखिरी में 111111 का नोट है। ऐसे नोटों की भी अच्छी रकम मिलती है। हाल ही में एक 10 रुपए की गड्डी थी, जिसमें 111111 से लेकर 888888 तक सीरीज अंक मिल गए। ये 8 नोट जिनका कुल मूल्य 80 रुपए था, ई-बे पर 2,399 रुपए में बिके थे।