फेस्टिव सीजन में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं. या किसी दोस्त या रिश्तेदार को एक नया फोन गिफ्ट देना चाहते हैं और बजट जरा कम है. तो हम यहां आपको 10 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में भी काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स मिलते हैं.
इसका 4GB/64GB वेरिएंट 9,999 रुपये में आता है. इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 6.35-इंच डिस्प्ले, 5,020mAh की बैटरी और 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है.
3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसमें 6.5-इंच डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी मिलती है.
3GB/32GB वेरिएंट 8,499 रुपये में और 4GB/64GB वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है. इसमें 6.5-इंच डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलती है.
3GB/32GB वेरिएंट 7,999 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट 8,999 रुपये में आता है. इसमें 6.53-इंच डिस्प्ले, MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है.
इस साल अगस्त में इस स्मार्टफोन के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 9,999 रुपये में हो रही है. ये फोन 6.5-इंच डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.