रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रंगरेज गली स्थित मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित है और घटना को अंजाम देने वाले की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद अपर बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हो गयी हैं। गुरुवार की सुबह घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लग गयी है। घटना को किसने अंजाम दिया यह किसी ने नहीं देखा। जिला दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अशोक पुरोहित के अनुसार सुबह में जब मंदिर के पुजारी पूजा करने आये तो शिवलिंग खंडित मिला। इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दे दी गई है। मौके पर हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, विहिप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) सहित कई हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस लोगों को समझा बुझाकर कर शांत करा रही हैं। मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि जिसने भी घटना को अंजाम दिया है उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
Previous Articleरिश्वत लेते रोजगार सेवक गिरफ्तार
Next Article बड़ी खबर: नीतीश ने कर दिया राजनीति से सन्यास का ऐलान