हजारीबाग। अवैध ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस क्रम में करीब 35 ग्राम से अधिक ब्राउन सुगर बरामद किया है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने बताया कि बरामद ब्राउन सुगर का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपये है। सदर थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि ब्राउन सुगर के थोक विक्रेता सोनू बराहिल उर्फ अली अकबर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो स्थानों से लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक हुंडई वरना कार (संख्या डब्लू बी 02 एसी 8227) को रोमी बाजार के बगल में खान मुहल्ला में सड़क के किनारे से पकड़ा। इस कार में सोनू बराहिल उर्फ मो. अली, जावेद इकबाल, नन्हे खान उर्फ आसिफ अनवर एवं शहनवाज अंसारी को ब्राउस सुगर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इसके पूर्व पुलिस ने लाल रंग की केटीएम डयूक बाइक (जेएच 02 बीसी 6394) को झंडा चौक के पास रोका। पुलिस को देखते ही बाइक पर बैठे दो युवक मोटरसाइकिल से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर मोटरसाइकिल चालक मो. समीन खान उर्फ मो. नसीम को पकड़ा। एक अन्य युवक फरार हो गया। तलाशी के दौरान मो. समीर के पास से आठ पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद हुआ। इसी की निशानदेही पर कार से सोनू बराहिल व अन्य को पकड़ा गया। इसके पूर्व लोहसिंघना पुलिस द्वारा भी छह ग्राम ब्राउन सुगर के साथ चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कटघरा निवासी राजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
युवाओं को ड्रग्स से बचाने के लिए सूचना दें: डीएसपी
सदर डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई के दिए गए निर्देश के आलोक में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में उपरोक्त महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस की कार्रवाई से ड्रग्स व नशे के धंधे पर विराम नहीं लगाया जा सकता। समाज आगे आए और पुलिस को ऐसे कारोबारियों की जानकारी दें। सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे और ड्रग्स के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Previous ArticleJio के तीन धमाकेदार प्लान, 365 दिन की वैलिडिटी
Next Article रास्ता विवाद को लेकर युवक की टांगी से काटकर हत्या