कोडरमा। जिले के जयनगर अंचल में पदस्थापित लिपिक सह नाजिर प्रमोद कुमार बख्शी को निगरानी की टीम ने मंगलवार को 33 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। कोडरमा के युवराज होटल के सामने रकम लेने के दौरान निगरानी टीम ने उसे गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर हजारीबाग चली गई। आरोपी दाखिल खारिज के नाम पर 33 हजार की रिश्वत ले रहा था और पहले भी 6 हजार ले चुका था। प्रखंड के जयनगर पश्चिम पंचायत अन्तर्गत ग्राम पहरीडीह निवासी रामकिशोर सिंह (पिता स्व परशुराम सिंह) दाखिल खारिज के टाल-मटोल करने से दो वर्ष से परेशान था। आवेदक ने अंचल नाजीर प्रमोद कुमार बक्सी को पहले भी 6 हजार दिया था। इसके बाद भी दाखिल खारिज नहीं हो पाया। तब सीओ से इस बात की शिकायत भी की गई, पर तब भी 35 हजार रुपये की मांग की गई और मामला 33 हजार रुपये में तय हुआ। इस मामले की जानकारी निगरानी की टीम को दी गयी। मंगलवार को कोडरमा स्थित युवराज होटल के सामने आवेदक रामकिशोर सिंह ने उसे रकम दी, उसी समय टीम ने पकड लिया।
दाखिल खारिज के नाम पर 33 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था, निगरानी ने किया गिरफ्तार
No Comments1 Min Read