नई दिल्ली। बंगाल में बीजेपी का टारगेट है मिशन 200 प्लस. यानि इस बार लक्ष्य है कि पूर्ण बहुमत के साथ पार्टी सत्ता संभाले. जीत के रणनीतिकारों को मिशन 200 प्लस पर पूरा यकीन भी है. चुनावों के एलान से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी बिगुल बजाई, बंगाल फतह का भरोसा जताया. बीजेपी अपनी कारगर रणनीति को अमलीजामा पहचाने में जुट गई है. अपनी अचूक रणनीति के लिए पहचाने जाने वाले चेहरे उस मोर्च पर तैनात हो चुके हैं. इसमें पहला नाम है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का है जो अभी हाल ही में बंगाल दौरे से लौटे हैं. दूसरा नाम है गृहमंत्री अमित शाह का. 19 दिसंबर को शाह 2 दिन के बंगाल दौरे पर जा रहे हैं. तीसरा चेहरा है पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का इस कड़ी में चौथा नाम है बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का.आखिरी अहम चेहरा है अरविंद मेनन का. मेनन बंगाल के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से बीजेपी को मजबूत करने में जुटे हैं.