बिहार में नीतीश सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें मुफ्त कोरोना वायरस देने के बीजेपी के वायदे पर मुहर लग गई. सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस वैक्सीन देने के फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.
कैबिनेट बैठक के दौरान अगले 5 साल में सुशासन के कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई. साथ ही बीजेपी के 19 लाख रोजगार सृजन के वादे को भी कैबिनेट में मंजूरी मिल गई.
कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर सृजित किए जाएंगे. इसके अलावा बीजेपी का एक और वादा बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस वैक्सीन देने के फैसले को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.