शव रातभर जमीं पर रहा पड़ा, पुलिस चलाती रही सर्च ऑपरेशन
रांची। झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार कई सफलता मिल रही है। दो दिनों में झारखंड पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने बुधवार को ट्वीट कर अपना मोबाइल नंबर जारी करते हुए आम लोगों से अपील की कि वे अपराधियों-नक्सलियों के बारे में सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।
पुलिस मुठभेढ़ में 2लाख के इनामी नक्सली पुनई उरांव के ढेर होने बाद रातभर लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला कर फरार अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटी रही। वहीं पुनई उरांव का शव रात भर जमीं पर पड़ा रहा। मारे गये नक्सली का शव मौत के बाद भी हथियार ताने पोजिशन में ही पड़ा रहा, हालांकि मौत के बाद उसके हाथ से हथियार छूट कर जमीं पर गिर गया। लेकिन मुठभेड़ के वक्त पुनई जिस पोजिशन में फायरिंग कर रहा था, उसी अवस्था में उसका शव बुधवार सुबह तक पड़ा गया। ठंड में उसका हाथ पूरी तरह से जगड़ गया था। सुबह में फॉरेसिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान फॉरेसिंग विभाग की टीम लगातार साक्ष्यों को एकत्रित करने में जुटी रही।
इधर, दो दिनों में दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने के बाद झारखंड पुलिस के हौसले बुलंद हैं। 23 दिसंबर की सुबह सात बजे के करीब डीजीपी एमवी राव ने ट्वीट कर आम लोगों से अपराधियों और नक्सलियों के बारे में जानकारी मांगी है। डीजीपी ने ट्वीट में लिखा है कि झारखण्ड पुलिस राज्य में सुरक्षित माहौल देने के लिए नक्सलियों और अपराधियों का सफाया कर रही हैं। संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ गहन और लक्षित अभियान से वांछित परिणाम मिल रहा है। डीजीपी ने ट्वीट में अपने मोबाइल नंबर की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध करायी है।