कोयला व्यवसायी साबिर अंसारी एवं झामुमो नेता मदन साहु हत्याकांड मे शामिल था आदेश गंझु
पिपरवार। उग्रवादियों के सफाए के लिए चतरा पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं दिशा-निर्देशों के आधार पर चल रही पिपरवार पुलिस की कारवाई मे पुलिस ने नौ कांडो मे वांछित टीएसपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझू को धर दबोचा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे चतरा जेल भेज दिया है।गिरफ्तार नक्सली आदेश गंझू उर्फ मंगरा गंझु पिता टुलवा गंझु साकिन पाहन टुंगरी बेंती को बेंती स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया ।चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी की आदेश गंझु अपने गाँव मे देखा गया है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे द्वारा छापामारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी गई जहाँ से आदेश गंझु की गिरफ्तारी की गई।पिपरवार थाना प्रभारी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस को नौ मामलो मे गिरफ्तार उग्रवादी की तलाश थी।इस पर दर्ज मामलो मे पिपरवार थाना कांड संख्या 25/15 जिसमे राजेन्द्र राम की हत्या, कांड संख्या 34/2017 पुरनाडीह जाते समय बिनोद उराँव की हत्या,कांड संख्या 01/2018 एवं 09/18 बेंती निवासी उर्मिला देवी के उपर हमला एवं मारपीट,कांड संख्या 40/2019 क्षेत्र के चर्चित साबिर हत्याकांड ,कांड संख्या 38/20 सीसीएल के अधिकारी मनोज कुमार पर जानलेवा हमला,कांड संख्या 36/19 टेरर फंडिंग के 77 आरोपियो मे से एक,कांड संख्या 47/20 दहशत फैलाने के उद्देश्य से पुरे क्षेत्र मे पोस्टर एवं बैनर लगाना ,वही कुछ महीनों पुर्व मैक्लुस्कीगंज थानान्तर्गत कांड संख्या 28/20 मे नवाडीह के झामुमो नेता मदन साहु की उनके दरवाजे पर हुई हत्या शामिल है।
पिपरवार पुलिस द्वारा गठित छापामारी दल मे थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे, अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार,कुंदन भगत, हवलदार मनोज कुमार सिंह,ललित शर्मा, आरक्षी ओमप्रकाश यादव,पवन कुमार,धनंजय कुमार,चालक आरक्षी सुधीर कुमार एवं किशोरी रजवार शामिल थे।