करीना कपूर खान ऐसे परिवार से आती हैं, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियां का हिस्सा बना ही रहता है। इंडियन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे दिग्गज कपूर परिवार को एक ओर जहां सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान के लिए जाना जाता है, तो वहीं दूसरी ओर इस फैमिली की पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें भी हमेशा से गॉसिप वर्ल्ड का हिस्सा बनती हुई आई हैं।
करीना के ही पैरंट्स की बात करें तो रणधीर कपूर और बबीता ने जब अलग रहने का फैसला किया था, तब लोग यह जानने की कोशिश में जुट गए थे कि लव मैरिज करने वाले इस कपल ने आखिर ये बड़ा फैसला क्यों लिया? इससे जुड़ी कई कहानियां सामने आईं। हालांकि, अब करीब 32 साल बाद बेबो के माता-पिता के सैपरेशन का असली कारण सामने आया है। रणधीर कपूर ने खुद इस बारे में खुलासा किया है। उन्होंने जो बताया वह बात ऐसी है, जिसका सामना न जाने कितने कपल्स करते हैं।
रणधीर कपूर ने बताया कि वह ड्रिंक करते थे और घर लेट आते थे। ये वो चीजें थीं, जो बबीता को पसंद नहीं थीं। उन्होंने बताया कि बबीता चाहती थीं कि वह ये आदतें बदलें, लेकिन रणधीर उस तरह नहीं जीना चाहते थे, जिस तरह उनकी पत्नी चाहती थीं। उनकी पत्नी उन्हें उस तरह स्वीकार नहीं कर पा रही थीं, जैसे वह असल जीवन में थे। इसने दोनों के बीच के टकराव को बढ़ा दिया। इस वजह से उन्होंने अलग रहने का फैसला किया, ताकि दोनों अपनी तरह से जी सकें।
रणधीर और बबीता उन कपल्स का उदाहरण हैं, जो प्यार में होने के कारण अपने साथी के दूसरे पक्ष को जानने की या तो कोशिश नहीं करते या फिर जिन्हें लगता है कि वे उन्हें समय के साथ बदल देंगे। शादी के बाद जब बदलाव नहीं आते या फिर नेचर का दूसरा ऐंगल नजर आता है, तो व्यक्ति उसके साथ अजस्ट नहीं कर पाता और शादीशुदा जोड़े के बीच बहस व झगड़े होना शुरू हो जाते हैं। कपल्स को ये बात ध्यान रखना चाहिए कि अगर वे एक-दूसरे को जैसे हैं वैसे ही स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और उनका साथी भी बदलने के मूड में नहीं है, तो शादी का फैसला लेने से पहले 50 बार सोच लें।
बहस और झगड़े जब कपल की रोज की जिंदगी का हिस्सा बन जाएं, तो उनकी रिलेशनशिप अनहैपी और अनहेल्दी बनती जाती है। ऐसे रिश्ते मेंटल और इमोशनल स्ट्रेस देते हैं। यह व्यक्ति की पर्सनैलिटी को भी नेगेटिव बनाता जाता है। ऐसी स्थिति में कपल को आपस में बात करके या फिर काउंसर की मदद से रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहिए।
हालांकि, जब ये तरीका भी फेल हो जाए, तो अपनी बाकी की जिंदगी को नेगेटिविटी से बचाने के लिए उनका अलग होना ही बेहतर निर्णय बन जाता है। रणधीर और बबीता ने भी इसी सोच के साथ सैपरेट होने का फैसला किया था।
करीना कपूर ने हाल ही में एक शो के दौरान बताया था कि उनके माता-पिता ‘लवली रिलेशनशिप’ में हैं। उन्होंने कहा था कि जब दो लोगों को लगता है कि उनकी जिंदगी वैसे नहीं चल रही है, जैसी उन्होंने प्लान की थी, तो साथ में रहने से अच्छा अलग रहना है। वे अलग होने के बाद भी दोस्त बनकर रह सकते हैं और अपने बच्चों के लिए पहले ही तरह ही मिलकर निर्णय ले सकते हैं। करीना ने कहा था कि उनके पैरंट्स भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन वे अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और परिवार से जुड़े हर खास मौके या फिर जरूरत के समय हमेशा साथ होते हैं।