खूंटी। साल के अंतिम दिन अपराधियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सड़क निर्माण कार्य में लगे कई वाहनों को फूंक दिया। मुरहू प्रखंड अंतर्गत बिंदा-लुदुमकेल पथ के निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबीए एक ट्रैक्टर और एक बाइक में गत बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी। घटना की जानकरी मिलने पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर भाकपा माओवादियों ने अड़की प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीएलएफआइ के हार्डकोर कुख्यात जोनल कमांडर जिदन गुड़िया के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यह पहली घटना है और इस घटना के पीछे पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लाका पाहन का हाथ हो सकता है। हालांकि अभी तक पीएलएफआइ की ओर से इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली गई है। सूत्रों के मुताबिक संगठन ने जिदन के बाद लाका को इलाके की जिम्मेदारी दी है। लाका पाहन जेल से छूटने के बाद संगठन से जुड़ा था। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि इस घटना के पीछे पीएलएफआइ का हाथ है। पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही आगजनी करने वालो को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
नक्सलियों ने साटे पोस्टर
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने अड़की थानांतर्गत सलगाडीह नहर रोड के किनारे कई स्थानों पर पोस्टरबाजी की।अड़की एवं तमाड़ इलाके के कोटामयपाए बारीगढ़ाए अरेडीह समेत आसपास में पोस्टरबाजी की गई है। दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी के नाम से लगाए गए बैनरए पोस्टर में शीर्ष नक्सलियों की फोटो चस्पा की गई है। पोस्टर के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए सभी पुलिस कैंप को अविलंब हटाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने सभी बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है और पोस्टरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।