17 लाख से अधिक सीरिंज की पहली खेप पहुंच चुकी है झारखंड
रांची। झारखंड में कोरोना वैक्सीन की रिहर्सल के लिए कल 2 जनवरी से ड्राइ रन होगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन की रिहर्सल को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि झारखंड में रांची के साथ-साथ चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पलामू और पाकुड़ में भी ड्रान रन किया जाएगा। इससे तैयारियों का रिहर्सल भी हो जाएगा। यह पूरी तरह से टीकाकरण अभियान जैसा ही होगा। ड्राइन रन के तहत कोविड-19 के टीके के भंडारण, उसकी ढुलाई का इंतजाम, टीकाकरण स्थल पर भीड़ प्रबंधन, सोशल डिस्टेसिंग, टीका में लगने वाले समय की जांच की जाएगी। टीकाकरण का मॉक ड्रिल भी होगा।
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बूथ बनाया गया है। बूथ में उसी तरह से डॉक्टर और नर्स रहेंगे, जैसे टीकाकरण में उन्हें रहने का प्रशिक्षण दिया गया है। इससे टीकाकरण में आने वाली चुनौतियों का पता चलेगा। बताया गया है कि ड्राइन रन के लिए तीन रूम का बूथ बनाया जाएगा। पहले रूम में टीका लेने वालों का निबंधन होगा। दूसरे रूम में टीकाकरण होगा और तीसरे रूम में टीका लेने वाले को कम से कम आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। बूथ किसी अस्पताल के निकट ही बनाना है। राज्य में करीब 7000 वैक्सीनेटर कोरोना का टीका लगाएंगे, इसके लिए प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है।
इधर, केंद्र सरकार की ओर भेजी गयी 17लाख से अधिक सीरिंज की पहल खेप झारखंड पहुंच चुकी है और उन्हें जिलों में भेजा जा रहा है। जिलों से लेकर प्रखंड तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए 275 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाये गये है। रांची के नामकुम में वैक्सीन का स्टेट वेयर हाउस बना है।