मेदिनीनगर। नये साल के पहले दिन शुक्रवार को एनएच-98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर हुई तीन सड़क दुर्घटना में 1 जवान की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना दोपहर में सुल्तानी घाटी के समीप घटित हुई। चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह हाइवे से होकर मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे। छतरपुर की पुलिस उन्हें स्कार्ट करने निकली थी कि इसी बीच में हादसा हो गया। सभी घायल जवानों को गाड़ियों में लादकर छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया । छतरपुर डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना में छतरपुर थाना पुलिस के एसआई गौतम कुमार, हवलदार अनूप लाल मंडल और जिला पुलिस बल के जवान अमर कुमार, गजेन्द्र कुमार और मदनजीत सिंह घायल हुये थे । छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सभी का प्राथमिक इलाज करवाकर मेदिनीनगर अस्पताल भेजा गया । मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मदनजीत कुमार सिंह नामक जवान की मौत हो गयी । हवलदार अनूप लाल मंडल और जवान अमर कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेदिनीनगर से रांची रेफर कर दिया गया है । जबकि एसआई गौतम कुमार और गजेन्द्र कुमार का इलाज मेदिनीनगर में चल रहा है।
चतरा सांसद सुनील सिंह की स्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत
Previous Articleघने कोहरे में दर्जनों गाड़ियां आपस में टकराई, 3 की मौत
Next Article पिकनिक मनाने जा रहे तीन किशोरों की मौत