खूंटी। रनिया थाना क्षेत्र की सर्वो घाटी में रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलट गया और उसमें अचानक आग लग गई, जिससे चालक की वहीं जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची रनिया पुलिस ने तत्काल दमकल गाड़ी मंगवाई और आग पर काबू पाया गया। लेकिन ट्रक और ट्रक पर लोड लोहे की चदरा पूरी तरह जल कर खाख हो चुकी थी। पुलिस ने आग बुझने के बाद अधजला शव ट्रक से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ट्रक रांची से लोहे की शीट(चादर) लेकर राउरकेला जा रहा था। सर्वो घाटी में अचानक ट्रक का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक के पलटते ही लगभग 15 मीटर तक घसीटता रहा और इसमें आग लग गयी। चालक ट्रक से बाहर नहीं निकल सका और वहीं उसकी जलकर मौत हो गयी। रनिया थानेदार रौशन कुमार सिंह ने बताया कि चालक की पहचान नही हो पाई है। फिलाहल उसकी शिनाख्त के लिए ट्रक (बीआर 01जीबी 8037) बिहार के जगदीशपुर का है। ट्रक के नंबर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।