बरही। बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने आई बरही की महिला 23 वर्षीय किरण देवी पति सुधीर ठाकुर बरहीडीह, बरही निवासी ने सुबह एक शिशु को जन्म दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद अस्पताल में ही शिशु की मौत हो गई, जिसे लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि बच्चे के जन्म होने के बाद डॉक्टर देखने तक नहीं आए। प्रसव को लेकर नर्सो द्वारा 1 हजार रुपये की डिमांड भी की गई थी। परिजनों की ओर से 700 रुपये दिए भी गए लेकिन बच्चे की मौत होने के बाद 700 रुपये परिजनों को नर्सो द्वारा वापस कर दिया गया।
कार्य कर रहे नर्स आशा देवी से पूछे जाने पर बताया कि शिशु का जन्म सामान्य तरीके से हुआ। बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था। हम लोगों ने शिशु को मां के हवाले कर उसे मां का दूध पिलाने का सलाह दिया था। साथ ही उसे टीका लगाने की भी तैयारी की जा रही थी। वहीं कुछ घंटों के बाद जब हम लोगों ने हेपेटाइटिस का टीका लगाने गया तो बच्चे का शरीर शिथिल पड़ गया था। इसी बीच डॉक्टर को सूचित कर शिशु को ऑक्सीजन लगाया गया था, जहां डॉक्टर के जांच उपरांत के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर बताया कि शिशु के शरीर अचानक शिथिल पड़ जाने के बाद नर्सों द्वारा ऑक्सीजन दिया गया बावजूद इसके बच्चे की मृत्यू हो गई।
अस्पताल में नवजात शिशु के मौत, परिजनों ने डॉक्टर व नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप
No Comments2 Mins Read
Previous Articleसोहराय पर्व मनाने को लेकर बैठक संपन्न
Next Article कोरोना योद्धाओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म हुई रिलीज