खूंटी। खूंटी जिले में पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे संकेत मिश्रा की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। खूंटी पुलिस ने मृतक संकेत की चाची और घर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संकेत की चाची विद्यावती देवी और घर के नौकर बिरसा मुंडा के साथ अवैध संबंध था। किसी बात को लेकर संकेत और चाची में विवाद हो गया। विवाद होता देख नौकर भी वहां पहुंचा और संकेत पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद नौकर ने अपने बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे जला दिया। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
गुरुवार को कर्रा स्थित छाता नदी के समीप पिकनिक स्पॉट प्रेमघाघ के पास जंगल से पुलिस ने संकेत मिश्रा का अधजला शव बरामद किया था। शव की पहचान उसके पिता अनिल मिश्रा ने उसके जल चुके जैकेट के एक टुकड़े से की थी।
पत्रकार पुत्र की हत्या का उद्भदेन, चाची ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, गिरफ्तार
Previous Articleकोतवाली थानेदार शैलेश और सुखदेव नगर थानेदार बनी ममता
Next Article रेंटू शेख हत्याकांड का उद्भेदन, हत्यारा गिरफ्तार