इचाक। नियम के विरुद्ध नगवां में टोल प्लाजा का निर्माण में चाहे चूक राज्य सरकार की हो या केंद्र सरकार की पर इसका खामियाजा हजारीबाग जिला वासियों को ही भुगतना पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि टोल प्लाजा से निजात मिलने क्रमबद्ध तरीके से धरना एवं अनशन जारी रहेगा। उक्त बातें टोल प्लाजा विरोध समिति के जिला संयोजक सह कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने पत्रकारों को कही। उन्होंने कहा कि विस्थापन समिति के साथ क्रमबद्ध तरीके से एक एक दिन हर दल एवं अन्य संगठन के लोग धरना में बैठेगे हैं और आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा, इधर टोल प्लाजा हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर आदर्श युवा संगठन के अध्यक्ष गौतम कुमार के साथ चार सदस्य पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, उनकी स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन जिला के अधिकारी व एनएचएआई के अधिकारी के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं जा रहा है। इस परिस्थिति में संगठन के दूसरे सदस्यों को अनशन पर बैठाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। सर्वदलीय विरोध समिति , विस्थापन मोर्चा, आदर्श युवा संगठन का आंदोलन मांगे पूरी होने तक अनवरत जारी रहेगा , श्री मेहता ने कहा कि जिले के पत्रकार भी आंदोलन में साथ दे रहे हैं जिससे हमारा आंदोलन में ताकत मिली है। यह आंदोलन प्रदर्शन विजय तक चलता रहेगा, सोमवार को हजारीबाग जेडीयू संगठन के द्वारा आज धरना दिया गया , धरना की अध्यक्षता अर्जुन मेहता प्रदेश महासचिव ने किया एवं संचालन चंद्रमोहन पटेल जिला अध्यक्ष एवं मिथिलेश सिंह जिला उपाध्यक्ष ने किया। धरना में विस्थापन समिति के अध्यक्ष मोदी मेहता, गणेश मेहता, कैलाश कुमार, कृष्णा मेहता, ओमश्री मेहता, सतीश कुमार, प्रसादी मेहता, गोकुल मेहता, जय मेहता ,राम मेहता, विकास कुमार ,जेडीयू के राकेश ठाकुर, बसंत मेहता , मुखिया बसंत मेहता, राकेश ठाकुर, नारायण यादव समेत अन्य लोग शामिल थे ।