बिहार में 8 फरवरी से 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं. इसे लेकर स्कूलों में पूरी तैयारी की जा रही है. पिछले हफ्ते मुख्य सचिव बिहार सरकार दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्कूलों की कक्षाओं को खोलने के संबंध में फैसला लिया गया था. अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि 8 फरवरी से स्कूलों को खोला जायेगा और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी.
इसके अलावा उत्तराखंड में 8 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 12 तक के स्कूल खुल जाएंगे. इस संबंध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से एसओपी जारी की गई है. यहां स्कूमलों को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर बच्चों के लिए मास्क हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था आदि का ध्यान रखने को कहा गया है.
स्कूंलों में लागू होंगे ये नियम
- एंट्री और एग्जिट के समय मॉनिटरिंग की जाएगी.
स्कूल बसों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले स्टूडेंट्स को खासतौर पर सैनिटाइज कराना होगा. - स्कूल कैंपस और क्लानस में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करनी होगी.
- स्टूडेंट्स ही नहीं टीचर्स व अन्यं कर्मचारियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
- उत्त्राखंड सरकार ने कहा है कि स्कूल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा.
- सभी राज्यों में जहां स्कूैल खुले हैं, वहां ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.
- जिन स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्कूल बुलाया जाएगा.
- अगर कोई स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता है, तो स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. उसे सुविधा उपलब्ध कराए.
वहीं उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल खुल सकते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय समीक्षा में कल कहा था कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 10 दिनों में खोलने के लिए विचार करना था. बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव भेजा है. वहीं कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से दोबारा खोलने का प्रस्ताव दिया है.