कोडरमा। यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आज सुबह आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 लोग जख्मी हो गये। इनमें से तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई। घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा बाजार की है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल पटना (बिहार) के रहने वाले हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई होगी। इसके बाद यह दुर्घटना घटी। हेमकुंट नामक बस पटना से कोलकाता जा रही थी। इसी दौरान कोडरमा बाजार के पास सामने से एक ट्रक आ गया। ड्राइवर कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। कोडरमा थाना को मिली सूचना के बाद पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों में 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। बच्ची को रिम्स रेफर कर दिया गया है। जबकि मामूली रूप से घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घायल यात्रियों के मुताबिक ज्यादातर लोगों को चेहरे में ही चोट लगी है और यह घटना उस वक्त घटी जब कई यात्री नींद में थे।
Previous Articleमौसम का कल से बदलेगा मिजाज, तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना
Next Article बोर्ड एग्जाम से पहले होगी 9वी, 11वीं की परीक्षाएं